छत्तीसगढ़राजनांदगांव

जब कलेक्टर खुद ही लगाने लगे झाडू, कलेक्टर को देख डिप्टी कलेक्टर व अफसर भी जुटे सफाई में

राजनांदगांव । कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे मेरा दफ्तर, मेरा घर अभियान के तहत सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई की दृष्टि से कार्यालयों में परिवर्तन आया है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट आने वाले आगंतुकों को स्वच्छ एवं सुविधाजनक माहौल देने के लिए दफ्तर से लेकर गार्डन तक की साफ-सफाई की। कलेक्टर श्री सिंह को कलेक्टोरेट गार्डन में सफाई करते हुए देखकर कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारी भी प्रेरित होकर सफाई अभियान का हिस्सा बने। कलेक्टर  सिंह ने कलेक्टोरेट गार्डन में झाडू लगाई, खरपतवार, पन्नी जैसे अन्य कचरों को उठाकर उसे नष्ट किया। इसी तरह जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई कर फाईलों को व्यवस्थित एवं अनुपयोगी वस्तुओं को नष्ट किया गया।

गौरतलब है कि प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक शासकीय कार्यालय की साफ-सफाई की जा रही है। शासकीय कार्यालयों में सकारात्मक माहौल बनाने के लिए साफ-सफाई की जा रही है। सफाई अभियान अंतर्गत रिकार्ड व्यवस्थित रखना है। इस अभियान के अंतर्गत शासकीय कार्यालयों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं सुविधाजनक करना है। जिससे कार्यालयीन कर्मचारियों को सभी आवश्यक फाईले समय में मिले एवं कार्य शीघ्रतापूर्वक किया जा सके और कार्यालय में स्वच्छता का वातावरण बना रहे। कलेक्टर श्री सिंह के साथ अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप तोमर सिंह, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, डिप्टी कलेक्टर अमीय श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर शिल्पा देवांगन, जिला कोषालय अधिकारी अभिषेक शर्मा, उप संचालक कृषि नागेश्वर लाल पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकासगुरप्रीत कौर सहित राजस्व विभाग, जनसंपर्क विभाग, उद्यानिकी, योजना एवं सांख्यिकी विभाग, नगर निगम सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने कलेक्टोरेट गार्डन में साफ-सफाई की

आज कलेक्टोरेट सहित जिला पंचायत, नगर निगम, संयुक्त जिला कार्यालय भवन, आबकारी कार्यालय, जनसंपर्क कार्यालय, जिला कोषालय, योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, एनआईसी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिला रोजगार कार्यालय, शिक्षा विभाग, कौशल विकास प्राधिकरण, आदिम जाति विभाग, कृषि विभाग, पीएमजीएसवाई कार्यालय, वन विभाग कार्यालय, समस्त एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिले भर के सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button