रायपुर। छत्तीसगढ़ में CGPSC परीक्षा को लेकर भाजयुमो ने आज सोमवार को बड़ा प्रदर्शन किया है। सैंकड़ों की तादाद में भाजयुमो कार्यकर्ता सीएम हाउस घेराव करने निकले हैं। BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या जनसंपर्क कार्यालय के पास बने बैरिकेड को तोड़कर सभी प्रदर्शनकारी सीएम हाउस का घेराव करने लगातार आगे की ओर बढ़ रहे हैं।
प्रदर्शन से पहले सप्रे स्कूल के पास सभा आयोजित की गई थी जिसमें भाजपा के तमाम बड़े नेता एक साथ मंच पर दिखें। इस आंदोलन में शामिल होने सिर्फ भाजयुमो के ही नहीं बल्कि भाजपा के भी बड़े नेता पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव, नारायण चंदेल, तेजस्वी सूर्या, समेत बीजेपी कई बड़े नेता एवं हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।
तेजस्वी सूर्या ने कहा, 2023 में अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो CG-PSC भर्ती की CBI जांच कराएंगे। डॉ रमन सिंह ने मंच से कहा, कांग्रेस इन युवाओं को देख ले जो चिलचिलाती धूप में जमा हुए हैं। यह परिवर्तन का बड़ा संदेश है।
. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने हुंकार भरते हुए कहा – हम जवानों को जगाने आए हैं। जवानों का आंदोलन में योगदान होना चाहिए। कांग्रेस ने युवाओं को लूटने का काम किया है। शायराना अंदाज में उन्होंने कहा तुमने हमको ऐसे लूटा इस भरे बाजार में… कि चुनरी का रंग उड़ गया फागुन के त्योहार में
वहीँ छत्तसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा – ये लड़ाई आपके भविष्य, स्वाभिमान, लाखों माता-पिता के सपनों, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान , युवाओं के सम्मान की है। PSC घोटाला करके कांग्रेस ने जो आपके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया उसके खिलाफ है।
भाजयुमो के प्रदर्शन पर सीएम का बयान
भाजयुमो के प्रदर्शन पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा – इस तरह का प्रदर्शन युवाओं को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है, रिजल्ट आने के इतने दिन बाद भी ये कोई गलती नहीं निकाल पाए, कोई तथ्य सामने नहीं रख पाए , किसी अधिकारी के परिवार में पैदा होना गुनाह है क्या, उन्होंने अपनी क्षमता से परीक्षा पास की है