केदारनाथ मंदिर के अंदर महिला ने उड़ाए नोट,देखते रहे पुरोहित…

केदारनाथ केदारनाथ धाम को लेकर इन दिनों कई वीडियो सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। अभी मंदिर के गर्भगृह में सोने की परतों को लेकर बवाल उबाल पर है तो अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला गर्भगृह में पवित्र शिवलिंग पर नोट उड़ा रही है। मंदिर के पुरोहित भी महिला को नहीं रोक रहे हैं और आराम से पूजा करवा रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
यह वीडियो एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है, जो दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा रहा है, जब महिला गर्भगृह में पैसे उड़ा रही है तो उसके पास कुछ तीर्थ पुरोहित हैं, जो महिला को ऐसा कृत्य करने से नहीं रोक रहे हैं. बताया यह भी जा रहा है कि जब महिला ने ऐसा कृत्य किया तो उस दौरान बद्री-केदार मंदिर समिति के कर्मचारी भी मंदिर के भीतर मौजूद थे. उन्होंने भी महिला को ऐसा करने से नहीं रोका. इस वीडियो में देखकर हैरानी हो रही है कि महिला के पास खड़े तीर्थ पुरोहित मंत्रोच्चारण कर रहे हैं, जबकि नोट उड़ा रही महिला को रोकने का प्रयास तक नहीं किया जा रहा है.