आज, नंदी घोष रथ पर होकर सवार नगर भ्रमण को निकलेंगे भगवान जगन्नाथ…
रायपुर । 20 जून 2023 को जगन्नाथ यात्रा की शुरुआत होगी. आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से उड़ीसा के पुरी में रथ यात्रा के दौरान जगन्नाथ जी, भाई बलराम और बहन सुभद्रा रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं और फिर गुड़ीचा मंदिर में अपनी मौसी के घर कुछ दिन आराम कर वापस अपने स्थान पर आते हैं.
जगन्नाथ जी की रथ यात्रा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. मान्यता है कि जगन्नाथ रथ यात्रा के दर्शन मात्र से जीवन के हर कष्ट दूर हो जाते हैं, वहीं जिसे रथ खींचने का सौभाग्य प्राप्त हो उसे सौ यज्ञ करने के समान फल मिलता है. जगन्नाथ रथ यात्रा के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ये शुभकामनाएं भेजकर इस पावन पर्व की बधाई दे सकते हैं.
पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि का शुभारंभ आज 19 जून सुबह 11:25 से हो रहा है. इसका समापन अगले दिन यानी 20 जून 2023 को दोपहर 1:07 पर होगा. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 20 जून 2023 दिन मंगलवार को निकाली जाएगी.