कोरबा ।छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक बड़ी खबर आ रही है। यहाँ 11 केवी विद्युत तार के चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक की बाइक समेत जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। मामला करतला थाना इलाके के सेंद्रीपाली गांव बताया जा रहा है। जहां फूल तोड़ने गए बाइक सवार के ऊपर 11 केवी का हाई टेंशन विद्युत तार गिर गया, जिसकी चपेट में आने से युवक की मौके पर करेंट से बुरी तरह से झुलसने से मौत हो गई.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। जिस किसी ने भी इस दिल दहला देने वाले खौफनाक मंजर को देखा वो सहम गया। वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना करतला थाना पुलिस और विद्युत विभाग को दी है।
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम ताराचंद अग्रवाल बताया जा रहा है। जो सेंद्रीपाली का रहने वाला था. रोज की तरह वह सुबह फूल तोड़ने गांव के पास नर्सरी गया था। उसी दौरान 11kv तार टूट कर युवक के ऊपर गिर गया जिसके चपेट में आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। लोगों की माने तो युवक की मौत विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हुई है। बताया जा रहा है कि पूर्व में कई बार लटकते हुए 11 केवी विद्युत तार को व्यवस्थित करने की मांग ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग से की जा चुकी है। पर जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। लिहाजा विभाग के अनदेखी के चलते युवक की मौत हो गयी।
इधर मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं ग्रामीण युवक की मौत के बाद गाँव में मातम पसर गया है। परिजनों को रो -रो कर बुरा हाल है.