रायपुर। आरंग विधानसभा में राजनीतिक पारा चड़ने लगा है। हालया दिनों आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था। जो एक महीने भी नहीं गुजरा की कांग्रेस से मोह भंग सत्ता की चकाचौंध को छोड़ आम आदमी पार्टी में पुन अपने नेता परमानंद जांगड़े के पास घर वापसी कर ली है।
आम आदमी पार्टी कि नेता परमानंद जांगड़े एवं डागेश्वर भारती , मोहन ठावरे , जितेंद्र टंडन, पवन साहू, देवेंद्र बंजारे के सामने आम आदमी पार्टी का दामन थामा, आम आदमी पार्टी के नेता परमानंद जांगड़े ने आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर आम आदमी पार्टी में प्रवेश कराया। संजय टंडन ने अपने स्टेट्स एवं अपने फ़ेसबुक में आम आदमी पार्टी प्रवेश करने एवं अपने नेता परमानंद जांगड़े के साथ उनके संघर्ष में सारथी बन साथ चलने का ऐलान से सब भौचक रह गये क्योंकि कुछ माह पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया के सामने कांग्रेस प्रवेश किया था । संजय ने अपने पोस्ट में भावुकता भरे शब्द में घर वापसी पर लिखा है
कि मैं मेरे पिता तुल्य मेरे बौस परमानंद जांगड़े के साथ था और रहूँगा। जिसने मुझे 15 वर्षों से अपने साथ रख ईज़्ज़त मान सम्मान दिया , जो मुझे अन्यत्र जगह कभी नहीं मिल सकता जिसके लिये मैं दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। मैं ग़रीब ज़रूर हूँ लेकिन ग़द्दार नहीं। मैं मान सम्मान एवं प्यार को चुनता हूँ संजय ने विधानसभा वाशियो से माफ़ी मागते हुए गलती के लिये मैं क्षमा याचना किया है।
मैं सुख में दुख में मेरे बॉस के साथ था और रहूँगा मैं बड़े भैया के हर संघर्ष में सारथी बन साथ चलूँगा मुझे मेरे बौस से कोई अलग नहीं कर सकता भावुक पोस्ट डाल राजनैतिक सरगर्मी बड़ा दी है।