नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अहम बैठक नई दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 11 बजे शुरू हुई । बैठक तकरीबन 3 घंटे तक चली। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक हुई तैयारियों पर चर्चा हुई।
बैठक में सरकार की ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संगठन की ओर से पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपनी रिपोर्ट दी। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, पार्टी की प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमार के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहे।