सुशांत केस में CBI को मिले अहम सबूत,डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा खुलासा
मुंबई सुशांत सिंह राजपूत की बॉलीवुड में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी। साल 2020 की 14 जून को सुशांत का शव उनके ही अपमार्टमेंट में पंखे पर लटका हुआ मिला। उनके फैंस और परिवार का दावा है कि उन्हें आत्महत्या नहीं की, सुशांत की हत्या हुई थी। जांच के लिए मामला सीबीआई को सौंप दिया गया और अब, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मामले में नए खुलासे किए हैं।
सुशांत केस में मिले अहम सबूत?
रिपब्लिक के साथ एक इंटरव्यू में, जब सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जांच के बारे में पूछा गया, तो महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “सबसे पहले, उपलब्ध जानकारी अफवाहों पर आधारित थी। हालांकि, कुछ व्यक्तियों ने दावा किया कि उनके पास मामले के संबंध में पर्याप्त सबूत हैं। जवाब में, हम उनके पास पहुंचे और अनुरोध किया कि वे पुलिस को सबूत सौंपें।”
देवेंद्र फडणवीस का बड़ा खुलासा
उन्होंने आगे कहा कि मामले की अभी भी जांच की जा रही है और कहा, “फिलाहल, हम मौजूदा सबूत की विश्वसनीयता की जांच करने की प्रक्रिया में हैं। जांच अभी भी जारी है और इस स्तर पर मामले के अंतिम नतीजे पर कोई भी कमेंट देना, मेरे लिए जल्दबाजी होगी।