आरंग । विधानसभा आरंग के ग्राम मालीडीह , करहीडीह में नल जल योजना जी का जंजाल बन गया हैं,ठेकेदार के लापरवाही में नल जल योजना के लिये खोदे गये गड्डे ग्रामीण के लिये बड़ी मुसीबत हो गई है। बारिश के समय होने से रोड के बीचो बीच पाईप लाईन बिछाने पी.ए .ची . विभाग के ठेकेदार द्वारा गड्डा खोदा गया दोनों गावँ काली मिट्टी युक्त गावँ है। खोदे गये गड्डे को अच्छे से फ़ीलिंग नही किये जाने काली मट्ठी रोड में आ गयी है।
पहले चमकाती सी.सी.रोड अब मिट्टी में तब्दील हो गई है। दुंडने से सड़क दिखाई नहीं दे रहा है। ठेकेदार के लापरवाही की सजा ग्रामीण उठा रहे है। स्थानीय निवासी जितेंद्र टंडन मालीडीह ने बताया की बारिस में घर से गावँ से निकलना काफ़ी जोखिम भरा होता है। गावँ की हालत सुदुर अंचल की भाँति आवागमन काफ़ी दुर्लभ हो गया है। गावँ में दो पहिया वाहन स्कूल वाहन एम्बुलेंस गावँ में बारिश में घुस नहीं सकते काफ़ी तकलीफ़ों का सामना हम ग्रामीणों को करना पड़ रहा है।
लापरवाही युक्त खोदे गड्डे को पटाई नहीं किये जाने के कारण जनता काफ़ी परेशान है। आम निस्तारी की मुख्य रास्ता में दोपहिया वाहन चार पहिया वाहन जान को जोखिम में डाल आने जाने को मजबूर एवं बेबस है।
गावँ वाले के लिये खोदे गये गड्डे बड़ी मुसीबत साबित हो रही है। रोज़ दर्जनों गाड़ी गावँ के आम रास्ते में धस जा रही है। उक़्त समस्या पर ज़िम्मेदार व्यक्ति चुप्पी साधें बैठी है। जनता परेशान बेबस है। जिसके कारण प्रभावित गावँ के नागरिकों में लापरवाह ठेकेदार एवं उनके ज़िम्मेदारो के विरुद्ध काफ़ी आक्रोश व्याप्त हो रही है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेता श्री परमानंद जांगड़े , जितेंद्र टंडन राजू कुर्रे , विक्की टंडन ने दुर्घटना युक्त खोदे गये गड्डों की भराई मरम्मत कर जनता को हो रही असुविधा से निजात दिलाने की माँग शासन प्रसाशन से की है।