खरोरा। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बंगोली में हर्षोल्लास के साथ शाला प्रवेश उत्सव नया शिक्षण सत्र विकासखंड के शिक्षा अधिकारी बीएल देवांगन की गौरवमई उपस्थिति में मनाया गया, श्री देवांगन जी एवं शाला प्रबंध विकास समिति के अध्यक्ष कमल बांधे द्वारा सारगर्भित संदेश देते हुए शासन के निर्देशानुसार साला नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर एवम मुंह मीठा करा कर स्वागत किया गया, कक्षा नवमी एवं दसवीं के छात्र छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया।
हायर सेकेंडरी स्कूल बंगोली का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है और यहां का प्राचार्य विजय कुमार ध्रुव एवं तोक सीह,वर्मा वरिष्ठ व्याख्याता का ब्लॉक तिल्दा में कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बेहतर परिणाम के लिए सम्मान मिला है, कमल बांधे ने अपने उद्बोधन संदेश में सभी छात्र छात्राओं को शाला प्रवेश उत्सव के पावन अवसर में पावन बेला में उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं गाड़ा गाड़ा बधाई दिए ,आप सभी छात्र छात्राएं कड़ी मेहनत कर अपने माता-पिता गुरुजनों का सम्मान बढ़ाते हुए विद्यालय में अनुशासित रहकर विद्या अध्ययन कर अपने घर परिवार समाज गांव प्रदेश देश का नाम रोशन करें डॉक्टर शिक्षा के इंजीनियर आईएएस आईपीएस कलेक्टर आदि बनकर देश प्रदेश के विकास में देश प्रदेश के विकास में अपना योगदान देवें यही शुभकामना है, इस शुभ अवसर पर धनेश निषाद जनपद सदस्य रवि वर्मा सरपंच कुर्ला सरपंच बंगोली, राकेश वर्मा प्रियंकर सेन विसावा,राम साहू संतु राम टूटे, मोनिकाचक्रधारी ,अन्नपूर्णा कंट्रा, पोषण लाल वर्मा, रामविलास निषाद, बुधिया रीना निषाद जितेंद्र कोसरिया प्रधान पाठक सूर्यकांत ठाकुर संकुल समन्वयक सविता चंद्राकर प्रधान वाटिका सुरेंद्र नायक प्रधान पाठक सहित अन्य लोग मौजूद थे, संस्था प्रमुख विजय कुमार ध्रुव द्वारा आभार प्रकट किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रंजना वर्मा द्वारा किया गया।