महासमुंद। चर्च में लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 नग देशी कट्टा, 50 हजार नकदी, मोबाइल व जुपिटर वाहन जब्त किया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि चर्च में हुए लूटपाट के जांच के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की वकील अहमद खरियार रोड ओडिसा का रहने वाला जो चर्च के पादरी के बताये हुलियें के अनुसार संदिग्ध लग रहा है और भारी मात्रा में पैसा रखा है।
सूचना पर संदेही वकील अहमद को पता तलाश कर रही थी जो मुखबीर से सूचना मिला कि वकील अहमद खरियार रोड ओडिसा को छोडकर अपने गांव बागपत उत्तर प्रदेश चला गया है। जिससे टीम के द्वारा वकील अहमद को ग्राम पांची उत्तर प्रदेश में जाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिस पर संदेही ने अपना नाम वकील अहमद 28 वर्ष निवासी ग्राम पांची उत्तर प्रदेश बताया। हॉल खरियार रोड ओडिसा में अपने परिचित शादाब खान के ठेकेदारी काम में मुंशी का काम करता है। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तो बताया कि मेरे द्वारा एवं मेरे दो अन्य साथी आबिद व वाजिद उर्फ आबिद के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।
तीनों 18 जून को जुपिटर स्कुटी से खरियाररोड से बागबाहरा आये एवं चर्च के आसपास घुम फिर कर वहॉ के एवं आसपास के माहौल को देख रहे थे। वहां पर जब लोगों का आना जाना बंद हो गया एवं चर्च में सुनसान हो गया तब मौका देखकर तीनों चर्च के अंदर गये। जहां पर पादरी एक कमरे में कुर्सी में बैठे सो रहा था, जिसको प्रेयर कराना है कहकर बोले तभी आबिद अपने पास रखे कट्टा निकालकर माथा में पादरी के माथा में टिका दिया एवं पादरी के हाथ पैर को कपडा एवं टेप से बांध दिये थे। वकील एवं आबिद दोनों कमरा में रखे आलमारी को खोलकर रूपये ढुंढने लगे। वहा पर बहुत सारा नगदी रकम मिला एवं पादरी के 2 नग मोबाईल को रख कर और कमरा का दरवाजा बाहर से बंद करके तीनों स्कुटी से भाग गये।
खरियार रोड पहुंचकर मेरे कमरे में लूट के रकम का गिनती किये जिसमें 125000 रूपये था। उस रकम को हम तीनों आपस में बांट लिए। मुझे बटवारे में 40000 रूपये मिला था एवं आबिद को 40000 एवं वाजिद उर्फ आबिद ने 45000 रखा था। खरियार रोड ओडिशा से तीनों अलग-अलग दिशा से अपने-अपने घर चले गये। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी वकील अहमद के बताये अनुसार उसके साथी आरोपी मोहम्मद आबिद 27 वर्ष सा. ग्राम पांची के घर में दबिश देकर उसे पकड़ लिया है। वहीं आरोपी वकील अहमद एवं मोहम्मद आबिद के बताये अनुसार अन्य साथी आरोपी वाजिद उर्फ आबिद मेरठ दिल्ली को पुलिस टीम के द्वारा तलाश किया गया जो घर पर नहीं मिला फरार होना पाया गया।