मंदिर हसौद। प्रार्थी ओमप्रकाश पटेल ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम दरबा में रहता है तथा फेब्रीकेटर का काम करता है। प्रार्थी 01 जुलाई 2023 को काम से ग्राम सेरीखेडी गया था तब प्रार्थी की पत्नि ने उसे फोन कर बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति घर अंदर प्रवेश कमरे में रखें आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर अपनी एक्टिवा वाहन सी जी/04/एम यू/7760 में ले जा रहे थे इसी दौरान दोनों को गांव वालों की मदद से पकड़ा गया, प्रार्थी वापस आकर दोनों लड़को का नाम पूछा तो उन्हांेने अपना नाम पंकज सारथी एवं अक्कू बंगोलिया होना बताया।
सूचना पर थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा आरोपी पंकज सारथी एवं अक्कू बंगोलिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी/04/एम यू/7760 जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 343/23 धारा 454, 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आरोपी पंकज सारथी शातिर चोर है जिसके विरूद्ध थाना पलारी जिला बलौदा बाजार में वाहन चोरी के 07 प्रकरण दर्ज है, जिनमें वह जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी
01. पंकज सारथी पिता संतोष सारथी उम्र 25 साल निवासी पलारी थाना पलारी जिला बलौदा बाजार।
02. अक्कू कुमार बंगोलिया पिता हेराल्ड़ बंगोलिया उम्र 28 साल निवासी गुढ़ियारीपारा थाना आरंग रायपुर।