राजधानी में मंदिर के सामने भैंस का कटा सिर फेकने से बढ़ा तनाव, मचा हड़कंप
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तनाव का माहौल बन रहा है दरसल दिल्ली के वेलकम इलाके में मंदिर के सामने भैंस का कटा सिर फेकने का मामला सामने आया है। जानकरी के अनुसार स्कूटी सवार युवको ने मदिर के सामने भैंस का कटा सिर फेक कर फरार हो गए थे। वहीँ दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिक सहित दो युवको को गिरफ्तार भी किया है।
आस पास के क्षेत्र में तनाव का माहौल नारेबाजी भी
घटना की जानकारी मिलते ही लोग इकट्ठा हो गए वहीँ आस पास में तनाव का माहौल भी बन गया। घटना शुक्रवार शाम 5 ;38 मिनट की है। घटना के बाद बढ़ाते सांप्रदायिक माहौल को देखते हुए पुलिस द्वारा पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। जांच में रिपोर्ट में सीसीटीवी फुटेज भी मिला , जिसे दो युवक भैंस का कटा सिर ले जाते नजर आ रहे है। जिसके बाद पुलिस ने बाबरपुर निवासी अजीम (28) व एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है
क्या मानसिक रूप से कमजोर है नाजिम , या फिर जानबूझ कर बदमाशी
मंदिर के सामने भैंस का सिर फेकना सांप्रदायिक साजिस होने की आशंका जता रही है जबकि दिल्ली पुलिस अजीम को मानसिक रूप से कमजोर बता रही है। जाँच के दौरान आरोपियों ने बताया की परिवार वालो ने बलि दी थी जिसके बाद भैंस के कटे सिर को मौजपुर स्थित कूड़ेदान में फेकने जा रहे थे लेकिन मंदिर के सामने सिर गिर गया। वहीँ जब सिर को उठाने लगे तो आस – पास के लोग चिल्लाने लगे। फिर पकडे जाने के डर से वहांसे फरार हो गए
घटना पर दिल्ली पुलिस का स्टटमेंट
दिल्ली में तनाव का माहौल बढ़ता जा रहा है आम लोगो का यह मानना है कि मंदिर के सामने भैंसे का सिर फेकना साजिस है जबकि दिल्ली पुलिस की जाँच के अनुसार यह साजिश नहीं है। परिवार के द्वारा बलि दिया गया था जिसे फेकने जा रहे है कहकर दो युवक मौजपुर के लिए निकले थे जिसमे से एक मानसिक रूप से बीमार है। दिल्ली पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने बताया कि जांच अभी भी जारी है आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है जल्द ही सत्यता की जाँच कर न्यायिक कार्यवाई की जाएगी।
दिली पुलिस ने किया जनता से अपील
दिल्ली पुलिस ने आम जनता को शांति बनाये रखने की अपील की है कुर्बानी का दिन है और कावंड यात्रा भी प्रारम्भ हो रहा है इसलिए किसी भी प्रकार के अफवाह में ना आये और शांति व्यवस्था बनाये रखने में हमारी मदद करें।