आरंग। आरंग ब्लाक के सबसे बड़े गांव में से एक ग्राम कोरासी में विकास की कार्य एक के बाद एक देखने को मिल रहा है, इसी कड़ी में प्रदेश के मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के अनुशंसा से गांव के सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक के रूप 18 लाख के लागत से भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन के हाथो पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।
गांव में सर्व समाज, एवं महिला समूह सक्रियता को देखते हुवे, जनपद अध्यक्ष के अथक प्रयास से सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन बड़ी उपलब्धि मिला।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि ग्राम वासियों का बहुत लंबे समय से मांग थी, जिसको देखते हुवे, बड़ा सामुदायिक भवन बनने से गांव के सुख दुख कार्यक्रम असानी से हो सकेगा,सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन के शिलान्यास के बाद गांव हर्ष का विषय बना हुआ है।
भूमिपूजन के कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि किशोर बंजारे, पूर्व सरपंच खिलेश चेलक, प्रमोद साहू, जितेंद्र वर्मा, कृष्णा साहू,अश्वनी धीवार, प्रीतम साहू, नरेश धीवार, नन्द पटेल, ओमप्रकाश साहू, गायत्री साहू, गुलापा धीवार, उषा धीवार वैजन्ती पटेल, परशराम यादव, श्रीराम देवांगन, सेवक यादव, ईश्वर धीवार, अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।