भलेरा सोसाइटी में धान खरीदी खाद बीज वितरण की जानकारी प्रस्तुत किया
आरंग। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिती भलेरा 666 में आज बुधवार को मां सरस्वती का पूजा अर्चना पश्चात समिती प्रबंधक द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमे सर्व प्रथम समिती में पिछले वर्ष की तुलना में 22.23 में ऋणी कृषकों की संख्या में वृद्धि की जानकारी तथा धान खरीदी खाद बीज वितरण की जानकारी प्रस्तुत किया गया तथा समिती में बचत राशि की संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत किया गया।
उक्त अवसर में ग्राम भलेरा गिधवा खपरी के कृषक गण उपस्थित हुए जिसमे प्राधकृत अधिकारी कुंजलाल साहू, सरपंच प्रतिनिधि चंद्रकुमार साहू, गोठान अध्यक्ष बिसहत राम साहू,ग्राम विकास समिति अध्यक्ष भूलाऊ राम,सुनहर साहू, पूर्व सदस्य यशवंत साहू, सेवा निरक्त चंद्रका साहू, संतराम, रामकुमार, रामेश्वर, रामनारायण, तुलाराम, छबीराम,चिंताराम, रामेश्वर, गिधवा से रमेश, रामबिशाल प्रदीप, खपरी से टेटकू प्रबंधक बिष्णु राम लिपिक उमेश साहू ऑपरेटर संदीप चंद्राकर चपरासी इंदरमान निषाद आदि उपस्थित थे।