पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को लगी नजर, एनएसयूआई लगाई गेट पर नींबू मिर्ची….

रायपुर। जिला एनएसयूआई महासचिव रजत ठाकुर के नेतृव में पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में बी ए फर्स्ट ईयर के खराब परिणाम को लेकर एनएसयूआई ने कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रभारी महामन्त्री हेमन्त पाल जी के निर्देश अनुसर जिला महासचिव रजत ठाकुर द्वारl रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय अपने खराब परिणामों के लिए कुख्यात रहा है जिसका उदाहरण फिर एक बार देखने को मिला रविवि के बीएसए फर्स्ट ईयर के परिणाम में 72% छात्र अनुत्तीर्ण हो गए हैं जिसको लेकर आज एनएसयूआई के कार्यकर्ता कुलसचिव पटेल को ज्ञापन सौपने पहुंचे कुलसचिव पटेल ने आश्वासन दिया की सभी पेपर दोबारा पुनः परिणाम की जांच कराई जायेगी और छात्र हित में उचित फैसला लिया जाएगा।
मीडिया से बात करते हुए रजत ठाकुर ने बताया की कल बीए प्रथम ईयर के परिणाम घोषित हुए जिसमे 72.33% छात्र अनुत्तीर्ण हो गए सामान्यता बीए के परिणाम 50%से अधिक ही रहते है लगातार पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में परिणाम खराब आ रहे है बीए अन्य विषयों की तुलना में सरल विषय है इसके परिणाम अन्य विषयों की तुलना में बेहतर रहते है पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा परिणाम में देरी की जा रही है एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि बीए के परिणामों में जल्द से जल्द सुधार नहीं हुआ तो एनएसयूआई पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का घेराव करेंगी। आज के प्रदर्शन में मुख्यरूप से रजत ठाकुर ,उत्तर विधानसभा अध्यक्ष अनुज शुक्ला , जिला सचिव शुभम् शर्मा , रौनक साहू, मेहुल यादव, आदेश शर्मा, आयुष पांडे, मिंटू, सहित अन्य कार्यकर्ता और छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।