छत्तीसगढ़रायपुर

PCC की कमान संभालते ही दीपक बैज ने भरी हुंकार, 18 घंटे काम करके भी सरकार बनायेंगे

रायपुर । दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान संभाल ली। आज शाम मुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की मौजूदगी में दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस का चार्ज लिया। इससे पहले दीपक बैज का रायपुर एयरपोर्ट से कांग्रेस भवन आने के दौरान जबरदस्त स्वागत हुआ। कई जगहों पर छोटे-छोटे पंडाल लगाकर कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष को फूल मालाओं से लादा गया। वहीं कांग्रेस भवन पहुंचते ही दीपक बैज को लड्डूओं से तौला गया।

इस दौरान दीपक बैज ने अपने कार्यकर्ताओं का हौसला भी बढ़ाया और विपक्ष पर वार भी किया। पीसीसी की कमान संभालते ही दीपक बैज ने चैंलेंज कर दिया। बैज ने कहा कि भाजपा में अगर हिम्मत है तो प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़कर दिखाये। कांग्रेस 2023 का चुनाव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहर पर लड़ेगी।

दीपक बैज ने कहा कि आप लोगो ने ऐतिहासिक स्वागत किया। हमारे कार्यकर्ताओं और नेतागण के इरादे को बरसता पानी भी डिगा नहें सका। सत्ता और संगठन दोनों अलग अलग है। सत्ता और संगठन में तालमेल होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य और मिशन 2023 और मिशन 75 प्लस हासिल करना है। झूठ और फरेब की राजनीति को उखाड़ फेकना है। बैज ने कहा कि इतना बड़ा पार्टी चलना है तो 100 में से 1 में गलती हो तो छोटा भाई समझकर डांट देना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button