गरियाबंद। नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिव डहरिया ने हरेली महोत्सव के दौरान बैठकें कर जनसमस्याएं सुनी उन्होंने रामजानकी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 15 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की।साथ ही शहर में 5 नए जिम की भी घोषणा की, जिला स्तरीय हरेली तिहार स्थानीय वन विभाग के ऑक्शन हॉल में आयोजित किया गया। हरेली तिहार के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने इस अवसर पर अंचल के लोगों और आम नागरिकों को बधाई दी।
मंत्री श्री डहरिया ने कहा कि गरियाबंद सिविल लाइन के पास श्री रामजानकी जी मंदिर ज़िले का सबसे पुराने मंदिर में से एक है और बहुत सी मान्यता इस मंदिर के साथ जुड़ी हुई है आस्था का प्रतीक है रामजानकी मंदिर, पार्षद पदमा बाई यादव एवं पार्षद प्रतिनिधि छगन यादव ने माँग की है मंदिर की जीर्णोधार के लिए मंदिर जीर्णोधार के लियें 15 लाख दिया जाएगा जिससे मंदिर पवित्र धरोहर को सँवारने के लिये कार्य-योजना तैयार की जाएगी
नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिव डहरिया एवं विधायक अमीतेश शुक्ला का आभार व्यक्त करते हुए पार्षद प्रतिनिधि छगन यादव ने कहा हम सभी मंदिर जीर्णोद्धार का इंतजार कर रहे थे यह गरियाबंद ज़िले के सबसे पुराने मंदिर में से है राम जानकी मंदिर साथ ही मंदिर प्रगाण में गौरीशंकर मंदिर बनने से भक्तों की भीड़ सुबह से लगी रहती है उनकी समुचित व्यवस्था बेहद ज़रूरी है ताकि सभी भक्त आराम से पूजा पाठ कर भगवान के दर्शन कर ले और उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्क्त ना हो, कई बार शासन-प्रशासन को मंदिर के जीर्णोद्धार व भव्यता प्रदान करने के लिए आवेदन-निवेदन किए गए लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। इससे मंदिर अब भी अपनी पुरानी स्थिति में ही है।
पर आज विधायक अमितेश शुक्ला के अनुसंशा पर मंत्री डहरिया ने 15 लाख रुपये रामजानकी मंदिर के जीर्णोधर के लिये देने की घोषणा की है, जिससे मंदिर में वाटर कूलर लाइट बारिश में बचाव के लिए मंदिर परिसर में सेड लगाया जायेगा पानी की व्यवस्था की जाएगी और बाग़वानी भी लगाये जायेगी साथ ही विकसित कर उसका उपयोग किया जाएगा