कोंडागांव। जिले के देवगांव और बोकराबेड़ा क्षेत्र में इन दिनों बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं छोटे बच्चे जान जोखिम में डालकर उफनती नदी को पार कर स्कूल जा रहे हैं। कहीं बांस की मदद से तो कहीं एक दूसरे के हाथों में हाथ लिए बच्चों को नदी पार कराया जा रहा है।
बता दें कि तेज बारिश की वजह से अचानक नदी उफान पर आ गया है। बच्चे इसी रास्ते से नदी पार कर अपने स्कूल जा रहे हैं। जब बारिश हुई तो नदी भरने की वजह से उन्हें नदी की दूसरी छोर पर अपने घर से स्कूल जाना था, मगर नदी पर पुल निर्माण अधूरा होने की वजह से बच्चों को नदी पार करवाने के लिए जुगाड़ की गई है। जान जोखिम में डालकर बच्चों को नदी पार करवाया जा रहा। नदी पार करने के लिए लंबे-लंबे बांस के सहारे लिए गए और उसी बांस के सहारे बच्चों को नदी के दूसरे छोर पर लाया गया। कुछ बच्चों को गोद में भी रखा गया था। एक दूसरे के हाथों से नदी पार करवाया गया।