मोहर्रम के दिन शराब दुकानों को बंद रखने के आदेश
नारायणपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजीत वसंत द्वारा ‘‘मोहर्रम’’ के अवसर पर 29 जुलाई को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिले में स्थित समस्त देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें एवं एफ.एल.4(क) व्यावसायिक क्लब व एफ.एल.7 सैनिक कैंटीन को पूर्णतः बंद रखा जावेगा। शुष्क दिवस के दौरान जिले में अवैध मदिरा संग्रहण, विनिर्माण, परिवहन व विक्रय पर पूर्णतः नियंत्रण रखने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
जाति एवं वन अधिकार प्रमाण पत्र छपाई हेतु आवेदन 25 अगस्त तक आमंत्रित
आदिवासी विकास विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में नारायणपुर जिले के शैक्षणिक संस्थाओं एवं छात्रावास आश्रमों के छात्र- छात्राओं हेतु जाति प्रमाण पत्र एवं वन अधिकार प्रमाण पत्र तथा छात्रावास आश्रमों में पंजियों की की छपाई हेतु आवेदन 25 अगस्त तक आमंत्रित की गई है। अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय नारायणपुर में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर जानकारी ले सकते हैं।