
सक्ती : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के पुलिस ने नशे खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जहां अवैध नशीली सिरप के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, आरोपियों के पास से करीब 9 हजार नग बोतल मिली है। मामला सक्ती थाना का है। जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी ट्रक में कोरबा से सक्ती होते हुए चांपा जा रहे थे। जिसे पुलिस ने रास्ते में गांव डडाई में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में ट्रक सवार लोगों ने अपना नाम कैलाश कुमार तिवारी उम्र 43 साल और मोहम्मद तौशिक उम्र 33 साल बताया। ट्रक की नंबर प्लेट के मुताबिक वाहन यूपी का है। पुलिस ने जब इसकी तलाशी ली तो सामान के पीछे 36 बोरी नशीली सिरप मिली। हर बोरी में 2-2 कार्टून थे और प्रत्येक कार्टून में 120 नग शीशी सील बंद थी। फिलहाल दोनों को थाने लाकर आगे की पूछताछ की जा रही है।