छत्तीसगढ़रायपुर

चुनावी साल-महंगाई पर बवाल- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस अनोखा प्रदर्शन,सिलेंडर पर आम आदमी की अर्थी सजाकर BJP पर साधा निशाना

रायपुर । चुनावी साल हैं……तो हर मुद्दे पर बवाल हैं। जीं हां छत्तीसगढ़ में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे को घेरने में कोई कसर नही छोड़ रही। रविवार को कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने महंगाई को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। उन्होने गैंस सिलेंडर पर आम आदमी की अर्थी सजाकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी की मन की बात का विरोध करते हुए जमकर निशाना साधा। उधर महंगायी के खिलाफ कांग्रेस के इस अनोखे विरोध प्रदर्शन को जो भी देखा वह कुछ देर के लिए जरूर ठहर गया।

गौरतलब है कि महंगाई आज आम आदमी के जीवन पर खासा असर डाल रही हैं। एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमत, आसमान छूती सब्जियों के दाम और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा जीवन यापन के स्तर पर सीधे असर डाल रहा हैं। लेकिन चुनावी साल में देशभर में छायी ये महगांयी अब चुनावी मुद्दा बनता जा रहा हैं। कल तक जिस महंगायी का सीधा असर आम जन जीवन पर पड़ रहा था, अब उसी महंगायी का असर राजनीतिक लड़ाई में भी दिखने लगा हैं। जीं हां छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में एक ओर जहां बीजेपी सत्ताधारी कांग्रेस को हर मुद्दे पर घेरने में जुटी हैं। ऐसे में कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय आम आदमी की सबसे बड़ी समस्या महंगाई के मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरे और अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

दरअसल रविवार को राजधानी के खमतराई इलाके में गांधी मैदान पर बड़ी संख्या में आज कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचे। यहां एलपीजी गैंस सिलेंडर पर आम आदमी की अर्थी के सामने सारे महंगे सामानों को सजाया गया। कांग्रेस विधायक के इस विरोध प्रदर्शन पर जिसकी भी नजर पड़ी वह कुछ देर के लिए रूक गया। बढ़ती महंगायी को लेकर विरोध कर रहे विधायक विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया कि रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल, खाद्य सामग्री,टमाटर और सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी को परेशान कर दिया है। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और आज पीएम मोदी मन की बात कह रहे हैं, लेकिन महंगाई की बात कोई भी नहीं कर रहा हैं और ना ही कोई जनता की बात सुन नहीं रहा।

विकास उपाध्याय ने अपने इस विरोध प्रदर्शन को प्रदर्शन नहीं बल्कि आम आदमी की एक मार्मिक अपील बताते हुए महंगाई कम करने की बात कही। अर्थी सजाकर प्रदर्शन करने के सवाल पर विधायक ने बताया कि लोग बढ़ती महंगायी के कारण गैस सिलेंडर रिफिल नहीं करा पा रहे, रोजमर्रा की जरूरतों के सामान नहीं खरीद पा रहे, टमाटर और सब्जियां लगातार महंगी हो रही है। उन्होने आरोप लगाया कि प्रदेश में आज बीजेपी के नेता पंडाल में पीएम मोदी की मन की बात सुन रहे हैं, लेकिन लोगों के मन की बात सुनने का उनके पास समय नहीं है। आपको बता दे कि महंगाई को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है। इससे पहले भी विकास उपाध्याय ने सड़क पर बैठकर सूखी रोटी और मिर्ची खाकर महंगायी का के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

इस अनोखे विरोध प्रदर्शन में भी कांग्रेसियों की थाली में टमाटर, मिर्च और रोटी परोसी गई थी और पार्टी की महिला नेताओं ने चूल्हा चौकी पर खाना बनाकर केन्द्र विरोधी थाली सड़क पर परोसी थी। खैर मौजूदा वक्त में महंगायी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी हैं। ऐसे में चुनावी साल में आम आदमी के मुद्दे को लेकर जहां कांग्रेस सड़क की लड़ाई लड़ रही हैं। वही दूसरी तरफ बीजेपी भी आम आदमी का पक्षधर बनकर कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि चुनाव से ठीक पहले जनता के मुद्दो को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ रहे राजनेताओं के इस वार-पलटवार से आखिर जनता का कितना भला होता हैं, ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button