एंटरटेनमेंट

महेश भट्ट की एंट्री से भड़के बिग बॉस के फैंस, मनीषा रानी को Kiss

Bigg Boss OTT 2 Updateसलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ में फैमिली वीक में सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले आए। ये वीक काफी इमोशनल भरा रहा। सबकी आंखों में आंसू थे। किसी को सलाह मिली तो किसी के दिल से सारी कड़वाहट खत्म हो गई। कंटेस्टेंट पूजा भट्ट के पापा महेश भट्ट भी शो में आए। अब उनके कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कुछ यूजर्स को मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे के प्रति महेश भट्ट का बिहेवियर थोड़ा अजीब लग रहा है।

जैसे ही ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ में महेश भट्ट ने एंट्री ली, मनीषा रानी उनके पैर छूने लगीं। लेकिन महेश भट्ट उल्टा उनके ही पैर छूने लगे और कहा, ‘मेरी उम्र की तौहीन ना करें।’ इसके बाद उन्होंने मनीषा को थाम लिया और कहा, ‘खामोशी में वार्तालाप करते हैं।’ फिर उन्होंने मनीषा को उनकी आंखों में देखने को कहा और ये भी बोला, ‘आप देख नहीं पा रही हैं।’ इसके बाद उन्होंने मनीषा के सिर और गालों को छुआ।

के साथ महेश भट्ट का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो उन्हें घूरते और फिर हाथ पर Kiss करते दिख रहे हैं। इसके अलावा और भी कुछ वीडियोज हैं, जिसे शेयर करते हुए लोग महेश भट्ट को ‘ठरकी’ कह रहे हैं।

महेश भट्ट का Bebika Dhurve के साथ भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो उनके हाथ को रगड़ रहे हैं। महेश भट्ट का ऐसा बिहेवियर देख लोगों का माथा ठनक गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button