दुर्ग। छत्तीसगढ़ में एक और मुन्ना भाई पुलिस के हत्थे चढ़ा है। दरअसल दुर्ग जिले में पुलिस ने मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पार्थिवी कालेज में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएशन एग्जामीनेशन में दूसरे के बदले एग्जाम दे रहा था। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। यह मामला भिलाई 3 थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई 3 थाना अंतर्गत पार्थवी कॉलेज में बीते 20 जुलाई को फॉरेन मेडिकल एजुकेशन एग्जामिनेशन का आयोजन किया गया था। जिसमें फर्जी तरीके से एग्जाम दिलाने को लेकर सिरसाकला निवासी 27 वर्षीय परीक्षार्थी उपासना चन्द्राकर ने थाने शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में उसने बताया कि रिबादिया धुरविल कुमार हर्षदभाई रजिस्ट्रेशन नम्बर 23120132 के जगह में आरोपी मनीष यादव ने एग्जाम दिया है। जिसके बाद परीक्षा के दौरान ली गई तस्वीरों और 20 जुलाई को एग्जाम के दौरान लिए गए वीडियो से मिलान करने पर अंतर पाया गया। वहीं पुलिस द्वारा सिरसा कला के पार्थिवी इंजीनियरिंग कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंचकर जांच करने पर बिहार निवासी आरोपी मनीष यादव को रंगे हाथों पकड़ा गया। परीक्षा केंद्र से आरोपी को हिरासत में लेकर दस्तावेज जब्त कर पूछताछ किया गया। आरोपी मनीष यादव उम्र 31 वर्ष पश्चिम बिहार कालोनी गोमतीनगर का निवासी है। पुलिस ने आरोपी पर धारा 420,476,478,471,31 सहित सार्वजनिक परीक्षा अवधारणा अधिनियम की धारा 10 के तहत कार्यवाई की गई है।