गौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ़

बारिश की वजह से बांध टूटा, 4 गावों में पानी भरा

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा तहसील के अमरपुर गांव में 3 जुलाई गुरुवार की देर शाम फुटहा बांध टूट गया। इससे किसानों के खेतों में तेज गति से पानी का बहाव होने लगा। बांध का पानी खेतों में भरने की वजह से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। दरअसल जिले में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते अमरपुर में ग्राम पंचायत के द्वारा बनाया गया बांध अचानक फूट गया। ग्रामीणों के अनुसार बांध के आसपास के कुछ किसानों के द्वारा बांध के मेढ़ को काटकर छोटा कर दिया गया। जिसके चलते मेढ़ कमजोर हो गया और बीते दिनों से जिस तरह बारिश हो रही है।

उससे बांध का हिस्सा कमजोर हो जाने के कारण पानी का दबाव झेल नही पाया और बांध के एक हिस्से को तोड़ते हुए पानी सैकड़ों किसानों के खेतों में पहुँच गया। बताया जा रहा है कि, इससे प्रमुख रूप से चार गांव अमरपुर, सरखोर, ललाती और गिरारी के किसान प्रमुख रूप से प्रभावित हो रहे हैं। वहीं बांध का पानी सड़क में आने की वजह से अमरपुर गिरारी मार्ग में आवागमन प्रभावित हुआ है। बांध के फूटने की जानकारी लगते ही कई ग्रामीण जाल लेकर मछली पकड़ते देखे गए। फिलहाल इस पुरे मामले को लेकर प्रशासन द्वारा क्या इंतजाम किये गए है इसकी कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आ रही है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button