भारतीय जनता युवा मोर्चा ने चलाया नवमतदाता संपर्क महाअभियान
खरोरा। भारतीय जनता युवा मोर्चा व्दारा पुरे प्रदेश में नव मतदाताओं से संपर्क अभियान चलाया जा रहा हैं। युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के आह्वान पर पिछले दिनों 1 अगस्त को इसकी शुरुआत कि गईं। इसके तहत युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं व्दारा पुरे प्रदेश में 16 लाख नव मतदाताओं से संपर्क बनाने का लक्ष्य तय किया गया हैं। धरसीवा विधानसभा अंतर्गत आज खरोरा में भाजपा जिला रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष टंकराम वर्मा के करकमलो से इस अभियान की शुरुआत की गईं। इस दौरान भाजयुमो प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, प्रदेश मंत्री व रायपुर ग्रमीण जिला प्रभारी शान्तनु शुक्ला, प्रदेश सहकार्यालय मंत्री व जिला रायपुर ग्रामीण सह प्रभारी राजेश फरिकार, धरसीवां विधानसभा प्रभारी अंजिनेश शुक्ला, भाजपा ज़िला मंत्री शिवशंकर वर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी विकास ठाकुर, युवा मोर्चा जिला मंत्री आयुष वर्मा, जिला प्रशिक्षण प्रमुख सुमीत सेन, मंडल अध्यक्ष मुकेश वर्मा, महामंत्री दिलराज छाबड़ा, हेमन्त रौतिया, निहाल देवांगन आदी लोगों व्दारा नव मतदाताओं के संपर्क कर उन्हें भाजपा का अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मान किया गया।
धरसीवा विधानसभा के 16 हज़ार नव मतदाताओं से करेंगे संपर्क – आयुष वर्मा
भाजयुमो जिला रायपुर ग्रामीण के मंत्री आयुष वर्मा ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व व्दारा छत्तीसगढ़ में लगभग 16 लाख नव मतदाताओं से संपर्क करने का लक्ष्य तय किया गया हैं। उन्होने बताया कि धरसीवा विधानसभा में भी 16129 नव मतदाता हैं, युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं व्दारा डोर टू डोर इनसे संपर्क कर इन्हें भाजपा के पक्ष में लाने का प्रयास किया जायेगा।