नगर पंचायत चंदखुरी में 47 करोड़ 23 लाख रू.के विकास कार्यो का मंत्री डॉ. डहरिया ने किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
आरंग। आरंग विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक व नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ताबड़ तोड़ एक के बाद एक आरंग क्षेत्र सहित सभी नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओ में विकास कार्यो का सौगात देते जा रहे हैं, क्योंकि विधान सभा चुनाव महज 2 महिने ही शेष रह गया है, इसके बाद आगे विकास कार्यों की स्वीकृति करना संभव नहीं हो पायेगा। इसलिए पूरे विधान सभा क्षेत्र में मंत्री डॉ. डहरिया के नेतृत्व में बिजली, पानी, सड़क एवं सामुदायिक भवन जैसे मूलभूत सुविधाओं का विस्तार के साथ साथ शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगार के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में केबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के द्वारा नवीन नगर पंचायत चंदखुरी में लगभग 47 करोड़ 23 लाख रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। जिसमें 40करोड़ 43 लाख रूपये के कार्यो का भूमिपूजन किया गया एवं 6 करोड़ 80 लाख रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत चटौद में 2 करोड़ 44 लाख रूपये की लागत से 1.65 किमी. आंतरिक मार्ग निर्माण का भी भूमिपूजन किया गया।
इस दौरान कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा बाईक रैली निकाल कर मंत्री डॉ डहरिया का भव्य स्वागत किया।
उक्त लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मंत्री डॉ डहरिया द्वारा सभी समाज प्रमुखों को उनके द्वारा समाज के लिए किए गए विशिष्ट कार्यों के लिये प्रतीक चिन्ह एवं मैमेंटो से सम्मानित किया गया। वहीं गौठन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, राजीव गांधी युवा मितान क्लब के अध्यक्ष एवं सदस्यगण , तत्कालीन ग्राम पंचायत चंदखुरी व मुंगेशर के सरपंच एवं पंच और शाला विकास समितियों के अध्यक्ष को उनके विशेष योगदान के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंत्री डॉ. डहरिया ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आरंग विधानसभा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा विकास के कार्य हो रहें है।
पहली बार लोगों को लग रहा है कि हमर छत्तीसगढ़िया सरकार बने हे, 2018 के विधानसभा में चुनावी घोषणा पत्र किये गये 36 वादों में 35 वादों को कांग्रेस सरकार के द्वारा पूरा किया है। हमारी सरकार ने जो कहा उसे पूरा भी किया है। जिससे पूरे छत्तीसगढ़ की जनता खुश हैं और अभी से छत्तीसगढ़ में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी इन्हीं विकास कार्यों को लेकर पुनः जनता के बीच जाएगी और छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाएगी।
आगे डॉ. डहरिया ने कहा कि मां कौशल्या के धाम चंदखुरी आने से बहुत ही आत्मिक शांति मिलती है, जब पहली बार मैं चंदखुरी आया तो देखा कि न गांव का विकास हुआ है, न मंदिर का, इसलिए मैंने संकल्प लिया कि गांव के विकास के साथ मंदिर का जिर्णोधार करना है, इसलिए नगर पंचायत बनाने का घोषणा किया ताकि पर्याप्त फंड मिल सकें। आज उसी का परिणाम है कि चंदखुरी में सभी तरफ सीसी रोड , नाली, हर घर पीने की शुद्ध पानी, बच्चों के खेलने के लिए मैदान, पढ़ने के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल, हर समाज के लिए समाजिक भवन, स्वक्षता के लिए घर घर से कचरा कलेक्शन जैसे सुविधाए मिली है।
वहीं माता कौशल्या मंदिर के जीर्णोधार से चंदखुरी को पूरे भारत के साथ साथ विश्व में पहचान मिली है, पहले गांव के साथ साथ आसपास के बहुत कम लोग ही माता के दर्शन करने आते थे, आज शनिवार रविवार को पैर रखने की जगह नहीं रहती है। आने वाले समय में ऐसे ही और विकास कार्य होते रहेंगे।
आगे जनता से अपील करते हुए कहा कि जिस उम्मीद से आप लोगों ने मुझे इस क्षेत्र से जीता कर विधायक बनाया था मैने हर संभव क्षेत्र के विकास और जनता के लिए काम करने का प्रयास किया, इस बार पिछ्ले बार से दुगुनी मत से पुनः जिताना है फिर मैं भी दुगुना विकास कार्य करके दिखाऊंगा यह मेरा वादा है।
वही नगर पंचायत चंदखुरी में इतने सारे विकास कार्यों की सौगात देने के लिए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रवि शंकर धीवर ने मंत्री जी का आभार जताया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रविशंकर धीवर पूर्व अध्यक्ष नपा. चंदखुरी ने किया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष ज.पं. आरंग, ललिता कृष्णा वर्मा जिला पंचायत सदस्य रायपुर, नेहा दिपेन्द्र वर्मा जनपद सदस्य आरंग, दिनेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस चंदखुरी, कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस आरंग, नरोत्तम देवांगन पूर्व उपाध्यक्ष नपा. चंदखुरी, मयंक तिवारी अध्यक्ष ब्लाक युवा कांग्रेस चंदखुरी, रामचंद वर्मा जोन अध्यक्ष चंदखरी, हेमंत कोटराने पूर्व सरपंच मुनगेसर, मालती धीवर पूर्व सरपंच चंदखुरी, विशेष आमंत्रित सदस्य संतोष साहू, तोषण पटेल, घसिया राम वर्मा घनाराम चतुर्वेदी सहित हेमचन्द्र चन्द्राकर सरपंच चटौद, हेमंत बघेल उपसरपंच, रूपेंद्र वर्मा, निखिल वर्मा, नंदकुमार यादव हरी बंजारे, नोबल शर्मा, मंच पर उपस्थित थे।