
खरोरा / रवि कुमार तिवारी। खरोरा थाना क्षेत्र के भण्डार पूरी धाम से बस्ती मोड़ पर 07 अगस्त 2023 को लगभग 2 बजे संजू यादव पिता घन यादव उम्र 20 वर्ष निवासी राजीव नगर खरोरा को 94 पव्वा देशी मसाला मदिरा क़ीमत लगभग32,120 ₹और एक जुपिटर क्रमांक CG04 NJ 6785जब्त किया गया है जिसकी क़ीमत 25000 ₹ है।
आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधीनियम 34/2 के तहत कार्यवाही की जा रही है, वही एक आरोपी शुभम सोनी फरार है। जिसकी तलाश जारी है उक्त घटना से यह साबित होता है की थाना प्रभारी के के कुशवाहा द्वारा निरंतर अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जहाँ क्षेत्र में पहले अवैध शराब की बिक्री का गांव गाँव से शिकायतों का अम्बार लगा रहता था वही बीते कुछ सप्ताह से ही निरंतर कदी कार्यवाही की जा रही है जिससे अवैध शराब कोचीयो का हौसला पस्त नजर आ रहा है।
थाना प्रभारी के के कुशवाहा की अगवानी में टीम बनाकर कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें एसआई घनश्याम नेताम एसआई परशुराम साहू, बघमार, टंडन तथा आरक्षक मौजूद रहे इनके सूझ बुझ से गिरफ्तारी तथा जब्ती की गयी है जो सराहनीय है निश्चित ही क्षेत्र वासियों के लिए यह सुखद खबर है और शराब कोचीयो के लिए अंतिम चेतावनी की अब उनका यह अवैध धंधा चलने वाला नहीं है अभी से सम्हल जाये वरना कार्यवाही होगी।