Uncategorized
Trending

सड़कों पर बैठे मवेशियों को दुर्घटना से बचाने नगर पंचायत समोदा के युवा हुए सक्रिय 

आरंग।  क्षेत्र के दर्जनों गांवो में रोड में ही बैठे मिलेंगे मवेशी ,जिसके चलते राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हमेशा होती दुर्घटना वही हैवी वाहनों की चपेट में आने- से भी मवेशियों की मौत लगातार देखा जा रहा है। गांव गांव में गौठान तो हैं किन्तु आवश्यकता के अनुरूप नही होने के कारण गौठान के संचालन करने के लिए तथा मवेशियों की रखरखाव के लिए जनप्रतिनिधि व संचालन समिति आगे नहीं आ रहे हैं जिसके चलते शहर से लेकर गांवो तक सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता।

विधानसभा आरंग के नगर पंचायत समोदा में सड़क ही मवेशियों का ठिकाना बन गया है , जहा शाम होते ही मवेशी सड़कों को अपना बसेरा बना लेते हैं। वही दिन में मवेशियों के चलते किसान खेतों में लगाए हुए नर्सरी को बचाने के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है। जहा राज्य सरकार के महत्व महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट नरवा गरवा घुरवा बाड़ी प्रोजेक्ट पर लाखों रुपया खर्च किया गया। जिससे गौठान में स्ट्रक्चर तो खड़ा हो गया। लेकिन अभी भी गौठान में ताले लटक रहे है। पशुओं को दुर्घटना से बचाने के लिए समोदा के युवा निरंतर कार्य कर रहे, रात्रि होते ही रोड पर अंधेरे में बैठे मवेशियों को उठा कर किसी सुरक्षित जगह पर ले जाते हैं जिसमे रीषभ साहू, नोहर निषाद, राहुल साहू, टिकेश्वर पाल, विजय देवांगन,डोमन साहू, नोखराम निषाद, चितेश्वर पाल, ओमेश साहू, कोमल निषाद, ललित साहू और अन्य युवा साथी उपस्थित रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button