नेशनल/इंटरनेशनल

फिर बदलेगा मौसम, जानिए कब तक नहीं होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी

उत्तर-पूर्वी बिहार के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। मौसम विभाग (Weather Department) ने अगले 5 दिनों के लिए उत्तराखंड, बिहार, अरूणाचल और सिक्किम में भारी बारिश की आशंका जाहिर की है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में भी 15 अगस्त के बाद ही बारिश (Rain Alert) होने की संभावना है। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर सहित पूर्वी हिस्से के अधिकांश जिलों में लगातार 3-4 दिनों तक भारी बारिश हुई, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश (MP Weather) के अधिकांश हिस्सों में आसमान साफ है।

उत्तराखंड में बुधवार यानी 9 अगस्त को भी भारी बारिश (Heavy rain) दर्ज की गई। मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के साथ कुछ स्थानों पर सामान्य बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार फिलहाल कोई भी वेदर सिस्टम एक्टिव (weather system active) न होने की वजह से मानसून पर ब्रेक लग गया है। हालांकि कई जिलों में छुटपुट बारिश हो रही है, लेकिन कई स्थानों पर सामान्य से भी कम बारिश होने से सूखे की स्थिति (drought conditions In MP) बन सकती है।

मौसम विभाग ने बारिश न होने की स्थिति में गर्मी बढ़ने के साथ ही खेतों में लगी सोयाबीन और दलहनी जैसी फसलों को नुकसान पहुंचने की बात कही है। एमपी मौसम विभाग की मानें तो (Kab Hogi Barish) मानसूनी सिस्टम (monsoon system In Mp) के एक्टिव ना होने से अगले कुछ दिनों में कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। मौसम विभाग के अनमान की मानें तो मध्य प्रदेश में भी 15 अगस्त के बाद ही बारिश होने की संभावना है। अगले कुछ दिनों प्रदेश में सामान्य तापमान में इजाफा होने की संभावना हैं, जिससे राज्य में गर्मी और उमस बढ़ सकती है।

आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के कुछ जिले सूखे की मार भी झेल सकते है। एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तराई में जा पहुंची है। हालांकि उत्तरी गुजरात और बंगाल में चक्रवाती घेरे बने हुए हैं, लेकिन उनका असर ग्वालियर-चंबल संभाग में नहीं है। कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आसमान साफ है। पूरे सप्ताह इसी तरह का मौसम बने रहने का अनुमान लगाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button