आरंग। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आरंग विधानसभा क्षेत्र के आरंग मण्डल के ग्राम फरफौद ,ग्राम परसकोल में शक्ति केंद्र स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन रखा गया ।
आयोजित सम्मेलन में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सेवा सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित 09 वर्ष के कार्यकाल के जनहितैषी व महत्वकांक्षी योजनाओं के विषय पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री वेदराम मनहरे ,महिला मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी किरण बघेल ,मंडल अध्यक्ष अभिषेक तम्बोली मंडल महामंत्री देवनाथ साहू, जनपद सदस्य गोविंद साहू ने जानकारी दी व हितग्राहियों से चर्चा किये। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री वेदराम मनहरे ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव के अंतिम व्यक्ति तक को जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ का पहुँचाने का काम किया है ।
कांग्रेस की सरकार में जब एक रुपये दिल्ली से निकलता था तब पंद्रह पैसे गांव तक पहुँचता था केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी जी ने जन धन योजना के तहत करोड़ो लोगो के बैंक खाता खुलवाने के काम किया।
आज उन्हें खाते के माध्यम से शत प्रतिशत धनराशि बिना बिचौलिए के सीधे लाभार्थी तक पहुँचाई जा रही है । इस सम्मेलन में साथ मे नेतराम चंद्राकर ,पचकोड़ वर्मा ,बसंती चंद्राकर , नेतराम चंद्राकर , नंदकुमार लोधी ,एवन यादव, आलोक वर्मा , मिथलेश साहू ,रविशंकर चंद्राकर ,दौलत साहू,सुंदर साहू ,लक्ष्मीनारायण साहू ,रूपेश कन्नौजे ,यागेश्वर बंजारे,गजेंद्र चंद्राकर ,परस चंद्राकर ,कुमारी चंद्राकर ,मनीष चंद्राकर , धरम साहू ,नेहरू चंद्राकर ,सियाराम साहू , विजय निषाद ,पप्पू साहू ,सरजलाल निषाद , रामधन निषाद, केजराम साहू ,भुनेश्वर साहू ,कार्यकर्तागण व सैकड़ों हितग्राही उपस्थित थे।