रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दल-बदल का दौर जारी हैं। रविवार को जेसीसीजे विधायक धर्मजीत सिंह ने जहां बीजेपी ज्वाइन कर लिया, वही अब जेसीसीजे छोड़ चुके सीटिंग एमएलए प्रमोद शर्मा के कांग्रेस प्रवेश की अटकले तेज हो गयी हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इस मुद्दे पर हिंट करते हुए रणनीति बनाने के साथ ही विचार-विमर्श चलने की बात कही हैं।
गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ में तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी सीटों की अंक गणित लगाने में जुट गयी हैं। राजनीतिक दल एक-एक सीट पर मंथन कर विनिंग कैंडिडेट को टिकट देने के साथ ही दूसरी पार्टी से टूटने वाले विधायकों को सहेजने की भी जुगत में लगा हुआ हैं। छत्तीसगढ़ में क्षेत्रीय पार्टी के रूप में उभरी जोगी कांग्रेस में मौजूदा वक्त में बिखराव की स्थिति व्याप्त हैं। एक दिन पहले ही लोरमी से जेसीसीजे विधायक रहे धर्मजीत सिंह ने बीजेपी में शामिल होने की पुष्टि कर दी थी। रविवार को धर्मजीत सिंह ने बीजेपी की सदस्या ग्रहण कर पार्टी ज्वाइन कर लिया।
इसके बाद अब जेसीसीजे से बागी हुए बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा के कांग्रेस प्रवेश की अटकले तेज हो गयी हैं। कयास लगाये जा रहे हैं कि बलौदाबाजार विधानसभा में अपनी मजबूत पैठ रखने वाले प्रमोद शर्मा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कभी भी कांग्रेस प्रवेश कर सकते हैं। इसके लिए बकायदा कांग्रेस भी मन बना रही हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रमोद शर्मा के कांग्रेस प्रवेश के सवाल पर साफ किया कि इस मुद्दे पर विचार-विमर्श चल रहा है। कुछ रणनीतियां भी बन रही है।
आने वाले समय में सब कुछ पता चल जाएगा। आपको बता दें कि विधायक प्रमोद शर्मा ने अमित जोगी के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रमोद शर्मा को कांग्रेस प्रवेश कराने के बाद बलौदाबाजार से अपना उम्मींदवार बना सकती हैं। कुल मिलाकर देखा जाये तो विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनेता दल-बदल की राजनीति में जुट गये हैं। ऐसे में इस दल-बदल की राजनीति से टिकट की आस लगाये बैठे पार्टी के पुराने उम्मीदवारों के साथ चुनाव परिणाम पर पर किस हद तक असर पड़ेगा ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।