शिमला में बादल फटा, शिव मंदिर में फंसे कई श्रद्धालु, इतने लोगों की मौत
शिमला एक तरफ देश के कई हिस्सों में बारिश न होने की वजह से सूखे के हालात हैं तो वहीँ उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त है। हिमाचल प्रदेश में लगातार दो दिनों से भारी बारिश हो रही है वहीँ सोलन में बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई है, वहीं, 3 लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। सीएम सुक्खू ने हादसे पर दुख जताया है और मदद के लिए निर्देश देने की बात कही है। वहीँ भारी बारिश से डिफेन्स कॉलेज की बिल्डिंग भरभराकर गिर गई है।
लगातार बरसात की वजह से जगह-जगह लैंडस्लाइड और बाढ़ का सिलसिला जारी है। इस घटना पर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट किया कि सोलन जिले की धवला उप-तहसील के गांव जादोन में बादल फटने की दुखद घटना में 7 लोगों की जान जाने के बारे में सुनकर दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। इस कठिन समय में हम आपके दर्द और दुख में सहभागी हैं। हमने अधिकारियों को इस मुश्किल समय के दौरान प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद और सपोर्ट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
इतना ही नहीं, शिमला के बालूगंज में सोमवार सुबह 7:30 बजे लैंडस्लाइड हुई। यहां पहाड़ का मलबा शिव बावड़ी मंदिर पर जा गिरा। इस दौरान मंदिर में पूजा कर रहे 25 से 30 श्रद्धालु मलबे में दब गए। शिव बावड़ी मंदिर में कई लोग फंसे हुए हैं। लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आसपास की बिल्डिंग को भी खाली कराया गया है। इनके भी गिरने का खतरा है।