2 बार NEET में फेल होने पर छात्र ने की आत्महत्या, अगले दिन पिता की लटकती मिली लाश … सीएम ने कही ये बड़ी बात
चेन्नई। आजकल पढ़ाई काफी कठिन हो गई है और सबसे अहम यह है कि सब छात्रों और अभिभावकों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची हुई है। इस आगे निकलने और अव्वल आने की चाह में लोग आत्महत्या तक कर रहे हैं। ऐसे कई मामले देखने को मिल चुके हैं जहां छात्र एक-दो कोशिशों के बाद हार मान जाते हैं और अपना जीवन ख़त्म कर देते हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां छात्र के फेल होने पर उसका परिवार लगभग खत्म हो गया। दरअसल, नीट एग्जाम में दो बार असफल होने पर एक 19 साल के एक छात्र ने कमरे नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि रिजल्ट आने के बाद से वह परेशान चल रहा था। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नहीं मिला। इस बीच बेटे के गम में पिता ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले शख्स ने नीट प्रशासन को बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार बताया था।
पूरा मामला चेन्नई के क्रोमपेट का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान जगदीश्वरन के रूप में हुई और यह घटना 12 अगस्त को हुई। जगदीश्वरन दो कोशिशों के बाद भी NEET में सफल नहीं हो सका जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चला गया। जिसके बाद छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन उनके पिता सेल्वासेकर ने अपने बेटे की मौत के लिए NEET प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। अगले दिन उसके पिता की भी लाश फंदे से लटकी मिली।
अपनी मृत्यु से पहले, सेल्वासेकर ने कहा कि वह तमिलनाडु में NEET को हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन करने के लिए तैयार थे। उधर, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर शोक व्यक्त किया है और छात्रों से इतना कठोर निर्णय न लेने का आग्रह किया।