स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीपला वेलफेयर फाउंडेशन ने तिरंगा बाइक रैली का किया आयोजन,, सैकड़ों लोगों ने लिया भाग…
आरंग: आजादी के अमृत महोत्सव तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगो में राष्ट्रीयता की भावना को बढ़ावा देने नगर के पीपला वेलफेयर फाउंडेशन ने सोमवार को तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया। तिरंगा बाइक रैली हाई स्कूल मैदान से एसडीएम कार्यालय होते हुए मुख्य मार्ग से कालेज चौंक तक निकाला गया।इस मौके पर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम के तहत् लोकगायक गंगा साहू लोकबयार मोरजधज नगरी आरंग की टीम ने देशभक्ति गीतों से शमां बांधा।
जिसमें फांउंडेशन द्वारा आमंत्रित सीआरपीएफ भिलाई व आरंग पुलिस के जवानों तथा फाउंडेशन के सदस्यों ने जमकर थिरके। वहीं इस मौके पर आमंत्रित मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते फांऊडेशन द्वारा आयोजित तिरंगा बाइक रैली की उन्मुक्त कंठ से सराहना करते हुए समस्त नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिए।साथ ही सायराना अंदाज में देशभक्ति शेर बोलकर जवानों का उत्साह बढ़ाया। वही दूजेराम धीवर ने आभार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर इंदिरा चौंक से थाना तक मुख्य मार्ग के डिवाइडर पर तिरंगा झंडा लगाने तथा नगर में तिरंगा वितरण करने की जानकारी देते हुए शुभकामनाएं दिए। तिरंगा बाइक रैली में नगर के विभिन्न संस्थानों, कालेजों,फाउंडेशन के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में नगर वासियों ने भाग लिया।
तिरंगा बाइक रैली के आयोजन संयोजन में फाउंडेशन के संरक्षक अजय कांकरिया, आनंदराम, पारसनाथ साहू, भुनेश्वर साहू, थानसिंग साहू, रायपुर के समाजसेवी अनूप राठौर, थाना प्रभारी एस एन सिंह, अध्यक्ष दूजेराम धीवर संयोजक महेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, सक्रिय सदस्य संजय मेश्राम, रमेश देवांगन,मोहन सोनकर, छत्रधारी सोनकर,अभिमन्यु साहू, प्रतीक टोंड्रे, राकेश जलक्षत्री,अशोक साहू, यादेश देवांगन, भागवत जलक्षत्री, बसंत साहू,होरीलाल पटेल,हरीश दीवान,नीरज साहू,किरण साहनी, तेजराम यादव,आशीष साहू, संतोष साहू, रमेश चंद्राकर,रोशन चंद्राकर की अहम् भूमिका रही।