आरंगछत्तीसगढ़

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देवरी में भारत माता की मूर्ति का किया गया अनावरण

आरंग। ग्राम पंचायत देवरी के विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया, सर्वप्रथम प्राथमिक शाला भवन में सरपंच  उषा देवी साहू एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष अशोक साहू ,प्रधान पाठक तुला राम पाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात आंगनबाड़ी केंद्र में डॉक्टर किरण बघेल, सेवानिवृत्त शिक्षक  बी. आर. साहू एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  जानी चंद्राकर के द्वारा ध्वजारोहण कर स्कूली बच्चों व गणमान्य नागरिकों के साथ ग्राम पंचायत भवन में सरपंचों व गांव के नागरिकों द्वारा पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया ग्राम के गलियों में भ्रमण करते हुए बजरंग चौक पहुँचा जिस पर ग्राम देवरी के लिए आज अत्यंत हर्ष का दिन रहा , ग्राम पंचायत के द्वारा स्वतंत्रता के 75 वर्ष की याद में पूरे भारत मे 75 सप्ताह से मना रहे आजादी का अमृत महोत्सव के समापन पर स्मृति के रूप में भारत माता की मूर्ति का अनावरण सरपंच पंच शिक्षक गणों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम वासियों के द्वारा किया गया

 

तत्पश्चात 21 फीट ऊंची स्तंभ पर तिरंगा ध्वज का ध्वजारोहण किया गया यह ध्वज निरंतर आसमान पर लहराते हुए गांव के नई पीढ़ी को हमेशा हमारे आजादी में शहीद हुए वीर वीरांगनाओं की गाथा और भारतीय योद्धाओं के शौर्य और साहस की कहानी याद दिलाते रहेगा और राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते रहेगा इसी विचार से सरपंच  उषा देवी साहू एवं उनके पुत्र सरपंच प्रतिनिधि सत्यार्थ प्रकाश साहू के विचार से यह पुनीत कार्य पूर्ण किया गया साथ ही हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के समापन बेला में मेरी माटी मेरा देश के तहत शीला पलकम का लोकार्पण,पांचप्राण की शपथ ,वसुधा वंदन पर 75 पौधों का वृक्षारोपण शाला परिसर पर किया गया मिट्टी यात्रा पर गांव के मिट्टी को हमारे देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर स्थापित करने के लिए भेजा गया अंत मे मिष्ठान वितरण किया गया ।भारत माता की मूर्ति अनावरण से ग्रामवासी गदगद हुवे आज हर्षोल्लास के साथ अनेक कार्यक्रम संपन्न हुआ

इस अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच  उषा देवी साहू उप सरपंच दिनेश चंद्राकर पंचगण -जितेंद्र, टुकेश्वर ,कमला,इंद्राणी ,पूर्णिमा , ललिता, पुष्पा साहू , शैलेन्द्री चंद्राकर अथिति डॉ किरण बघेल, सेवा निवृत्त शिक्षक  बी. आर. साहू, शाला विकास समिति के अध्यक्ष अशोक साहू प्रधान पाठक  तुला राम पाल शिक्षक श्री नेमीचंद, विष्णु साहू ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जानी चंद्राकर ,सेवती साहू सचिव शिवकुमार साहू रो.सा. दिनेश निषाद समिति प्रबंधक  रमेश वर्मा, ग्रामवासी छविराम साहू,सुरेंद्र देवचरण, लीला राम, भागवत, नारायण,लेखराम ,थानेश्वर ,लोकेश, रामकिशन, टीकम ,टिकेश ,इतवारी, गोवर्धन मनोज महेंद्र मोहित ,  टुकेश्वरी, ललिता, संतोषी, माहेश्वरी झरना ,खोरबाहरिन एवं भारी संख्या में गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button