भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा पर पथराव करने और पेट्रोल बम फेंकने का मामला सामने आया…
मध्य प्रदेश की विधानसभा चार में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा पर पथराव करने और पेट्रोल बम फेंकने का मामला सामने आया है।सूचना पर 50 से अधिक कार्यकर्ता छत्रीपुरा थाने पहुंचकर घेराव कर दिया। इसके बाद टीआई ने अलग-अलग टीमें बनाकर घटना स्थल पर भेजी। जहां सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर तीन संदिग्ध युवक बाइक पर भागते हुए दिखे।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यात्रा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के बैनर तले निकल जा रही थी। यात्रा में कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया और जब यात्रा कुछ दूर आगे बढ़ी तो एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों द्वारा पेट्रोल बम भी फेंके। जिससे एक युवक घायल हुआ है। साथ ही डीजे गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है।वहीं युवा मोर्चा से जुडे शुभम बड़े ने बताया कि यात्रा जब दरगाह चौराहे के पास पहुंची थी तो उस पर पथराव हुआ। वहीं बाल विनय स्कूल छत्रीपुरा के पास पेट्रोल बम फेंका गया। जबकि पुलिस को बाइक से भागते हुए युवकों के फुटेज एक किलोमीटर दूर धार रोड से राजमोहल्ला जाने वाले रोड पर मिले हैं।
यह यात्रा लालबाग से शुरू होकर बाराभाई, कागदीपुरा से होते हुए सिलावटपुरा से कैलामाता मंदिर होते हुए राजमोहल्ला जा रही थी। इसी दौरान अचानक डीजे गाड़ी से धुआं निकलने लगा। जिसमें गाड़ी में बैठा संग्राम सिंह युवक हल्का सा जल गया। इस दौरान कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि यात्रा पर पेट्रोल बम फेंका गया।