रायपुर । शिक्षकों का आज राजधानी में बड़ा प्रदर्शन है। इससे पहले शिक्षकों ने 13 अगस्त को आक्रोश रैली की इजाजत मांगी थी, लेकिन प्रशासन की तरफ से उन्हें अनुमति नहीं दी गयी थी, जिसके बाद आज शिक्षकों ने आक्रोश रैली का ऐलान किया है। छत्तीसगढ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन एक सूत्रीय मांग को लेकर 10 अगस्त 2023 से अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहा है।
ब्लाक स्तर पर 10 अगस्त से ही प्रदर्शन चल रहा है। इसकी वजह से कई जगहों पर स्कूल भी प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रहा है। इधर, शिक्षक अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा है कि उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
उन्होंने वेतन विसंगति दूर करने के लिए काफी गुहार लगायी, लेकिन उनकी मांगों को अनसुना कर दिया गया। लिहाजा वो आंदोलन करने के लिए सड़क पर उतरे हैं। इधर आज शिक्षक आक्रोश रैली का आयोजन रायपुर में होगा। प्रदेश भर से शिक्षकों को राजधानी में जुटने का आह्वान किया गया है।