राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो, जांजगीर चांपा जिले के पदाधिकारियों द्वारा ग्राम बहेराडीह मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जिला रिपोर्टर/ मनीराम आजाद
जाजगीर चांपा जिले के ग्राम बहेराडीह में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, जानकारी के अनुसारछ त्तीसगढ़ NHRCCB के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री जतिंदर पाल के निर्देशानुसार एवं प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस के नारे एवं राष्ट्रीय गीत के साथ प्रभात फेरी आयोजित की गई तत्पश्चात ध्वजारोहण अतिथियों एवं संस्था प्रधान के स्वतंत्रता दिवस पर उद्बोधन के पश्चात जिला संरक्षक राजेश कुमार सोनी जिला जांजगीर चांपा के द्वारा एनएचआरसीसीबी के संगठन के उद्देश्य एवं उपयोगिता तथा महत्व पर विस्तार से चर्चा कर सभी को बताया गया तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि एवं संस्था प्रधान प्रधान के कर कमलों से एवं एनएचआरसीसीबी के सौजन्य से कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया तत्पश्चात स्वल्पाहार एवं मिष्ठान वितरण की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला संरक्षक राजेश कुमार सोनी द्वारा किया गया
कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बहेराडीह जिला जांजगीर चांपा के समस्त शिक्षक स्टॉप एवं आमंत्रित शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण तथा आमंत्रित विशिष्ट अतिथि समस्त ग्रामीण महिला एवं पुरुष तथा समस्त छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रस्तुत किये। तत्पश्चात जिला संरक्षण द्वारा किसान स्कूल बहेराडीह में जाकर में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रस्तुत किया।