स्कूल से लौट रहे 6 स्कूली बच्चों को बोलेरो ने रौंदा, 3 की मौके पर ही मौत, 3 की हालत नाजुक
बेतिया । एक भीषण सड़क हादसे में 3 स्कूली बच्चों की मौत हो गयी, वहीं तीन बच्चों की हालत नाजुक हैं। मृतकों में 2 सगे भाई है। घटना बेतिया-मोतिहारी NH पर मुफ्फसिल थाने के मारुती एजेंसी के पास हुआ। हादसा उस वक्त हुआ, जब स्कूली बच्चे पढ़ाई के बाद अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में ही छह बच्चों को बैलोरो गाड़ी ने छह बच्चों को रौंद दिया। घटना बिहार के बेतिया की है।
जानकारी के मुताबिक सभी राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिजन बेलदारी पढ़कर अपने घर लौट रहे थे। तभी मोतिहारी से बेतिया आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने सभी को रौंद दिया।पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान पोखर भिंडा गांव निवासी सुदर्शन राम के पुत्र लालजी कुमार (15) और गोपालजी कुमार (10) के रूप में हुई। वहीं तीसरा मृतक कंचन राम का पुत्र अर्जुन कुमार (14) है। लालजी और गोपालजी सगे भाई थे।
बोलेरो ने बाइक को टक्कर मारने के बाद एक साइकिल सवार बच्चे को भी रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार तीन बच्चों की मौके पर मौत हुई। जबकि 2 बच्चे घायल हो गए। वहीं साइकिल सवार भी जख्मी हो गया। घायल बच्चों को बेतिया गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। घायलों में रामायण राम का पुत्र मनजीत कुमार (14) और छोटेलाल साह का पुत्र सुदामा कुमार (15) है।