पवनसूत बाल हनुमान जी के 200 वर्ष पुराना मूर्ति ने अपना सिंदुरी चोला छोड़ा, चमत्कार देखने श्रद्धालूओ का लगा ताता
जिला रिपोर्टर मनीराम आजाद।
जांजगीर चांपा जिला उप मुख्यालय चांपा के शशिभूषण सोनी द्वारा इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सर्व दुःखों का नाश करने वाले बाल बजरंगी स्वरुप में आज से लगभग 200 पुरानी प्रसिद्ध हनुमान जी की मूर्ति हनुमान चौक ,कसेर पारा ,चांपा में स्थापित की गई थी,जिसे अधूरे पड़े मंदिर का निर्माण कार्य धर्म प्रेमी प्यारे लाल सोनी तथा बाद में जीर्णोद्धार का कार्य कृष्णपाल सोनी द्वारा करवाया गया था,
धार्मिक आस्था रखने वाले शशिभूषण सोनी ने बताया कि यह मंदिर लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ हैं, इन्हीं कारणों से हर मंगलवार और शनिवार को आरती में सैकड़ों श्रद्धालु भक्त उमड़ते रहे हैं, प्रतिदिन यहां हनुमान जी की मूर्ति की पूजा-अर्चना होते आ रही थी आज़ सुबह-सुबह हनुमान जी की पूजा हुई और अचानक भारी भरकम चोला हनुमान जी ने स्वयं उतार दी और इस दौरान (पहने वस्त्र)उतारते किसी की नज़र भी नहीं लगी और ना ही किसी प्रकार की टूट-फूट अथवा छेड़खानी की अंश तक नही हुई , एकाएक चोला उतारने के बाद अंदर से पुराना सिक्का और चांदी का नयन की प्राप्ति होने से धार्मिक जन चर्चा का माहौल देखते ही बन गया है, इस अद्भुत घटना को लोग महाबली हनुमान द्वारा की गई चमत्कार से जोड़कर देख रहे हैं अद्भुत घटित हुई घटना से एक सिक्का सन् 10835 का भी मिला इससे यह जानकारी पुष्ट होता है कि मूर्ति 200 वर्ष प्राचीन हैं,चोला उतरते ही 200 साल पुरानी बाल हनुमान की मूर्ति प्रकट हो गई हैं,यह जानकारी और अद्भुत घटना की बात चंद ही घंटों में पूरा अंचल में फैलने के बाद बाल हनुमान जी का दर्शन-पूजन करने श्रद्धालु भक्तों का हनुमान चौक ,चांपा में तांता लगा हुआ हैं ,यहां प्रसंग वश बताते चलें कि इस तरह की हनुमान जी के मूर्ति से जुड़ी हुई अद्भुत घटना इसके पहले अंचल तो क्या पुरे प्रदेश में कहीं भी देखने सुनने को नहीं मिला है, जिसके चलते लोग श्रद्धा एवं विश्वास में नत मस्तक होने के लिए मंदिर की ओर खींचे चले आ रहे हैं और वहां पर श्रद्धालु एवं भक्तों का भीड़ बना हुआ है ।