छत्तीसगढ़

3 बार रनवे पर उछला रायपुर आ रहा इंडिगो फ्लाइट, यात्रियों के उड़े होश

रायपुर  | दिल्ली से रायपुर आ रहे इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी के बाद भले ही इमरजेंसी लैंडिंग लखनऊ एयरपोर्ट पर कराई गई, लेकिन उतरने के पहले विमान जिस तरह से रनवे पर उछला उससे यात्रियों के होश उड़ गए थे। रनवे पर जैसे ही चक्के टकराए, विमान तीन बार उछला। उस दौरान बुजुर्ग और महिला यात्रियों के मुंह से चीख निकल गई। तेज रफ्तार विमान के उछलने से सीट बेल्ट बंधा होने के बावजूद एक बच्चे के साथ कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं।

विमान जब पूरी तरह से रूका तब यात्रियों को जान में जान आई। दिल्ली से रायपुर आने के लिए 200 से ज्यादा यात्री सवार थे। फ्लाइट 6ई859 ने दिल्ली से शाम तकरीबन 6.10 को रायपुर के लिए उड़ान भरी। करीब 40 मिनट बाद विमान में खराबी आ गई। यात्रियों को क्रू मेंबरों से ही पता चला कि एक इंजन फेल हो गया है। विमान उस समय लखनऊ एयरपोर्ट के करीब था। इसलिए पायलट ने लखनऊ एटीसी से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।

जानकारी के अनुसार टेकऑफ के करीब एक घंटे बाद ही विमान में सवार यात्रियों को क्रू मेंबरों से ही पता चला कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई है। थोड़ी देर बाद पता चला कि विमान का एक इंजन फेल हो गया है। विमान उस समय लखनऊ एयरपोर्ट के करीब था। इसलिए पायलट ने लखनऊ एटीसी से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। इसके बाद ही लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

दूसरे विमान से यात्री रवाना

एयरपोर्ट पर उतरने समय यह विमान तीन बार उछला, जिससे यात्रियों की चीख निकल पड़ी। जिस तरह से रनवे पर उछला उससे यात्रियों के होश उड़ गए थे। हालांकि लैंडिंग के “बाद सभी लोगों को परिसर में बैठाया गया और देर रात दूसरी फ्लाइट से रायपुर भेजा गया। फ्लाइट में सवार सभी यात्री सकुशल है। रायपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रवीण जैन के अनुसार तकनीकी खराबी की वजह से दिल्ली से रायपुर आ रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग लखनऊ में कराई गई। सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button