कसडोल । फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षक का नाम उत्तरा साहू हैं। फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने की शिकायत काफी पहले ही लवन थाना में दर्ज की गयी थी। पुलिस ने 119/18 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। इधर शिकायत दर्ज होने के बाद शिक्षक फरार हो गया था। अब पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस मामले में संत कुमार बंजारे ने शिक्षक के फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी करने का आरोप लगाया था। आरोप है कि 12वीं की मार्कशीट शिक्षक की फर्जी थी। हालांकि 10वीं में उसे 58 प्रतिशत अंक मिले थे, लेकिन 12 के सर्टिफिकेट में उसने फर्जीवाड़ा किया था। वो सालों तक इसी फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी करता रहा, लेकिन किसी को पता नहीं चला, इधर शासकीय स्कूल ग्राम करदा में पदस्थापना के दौरान उसके फर्जी सर्टिफिकेट होने का खुलासा हुआ।
इस मामले में लवन पुलिस ने मामला दर्ज किया था। वहीं शिक्षक के जमा कराये सर्टिफिकेट का परीक्षण किया था, लेकिन वो सर्टिफिकेट फर्जी पाया गया, जिसके बाद शिक्षक की तलाश पुलिस कर रही थी। आरोपी उत्तरा साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।