ट्रेन में लगी भीषण आग, 8 लोग जिंदा जले, स्टेशन के पास हुआ हादसा….
मदुरै | तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक यात्री ट्रेन के कोच के अंदर आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। रेलवे सूत्रों ने बताया कि यह घटना लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस पर हुई। दक्षिणी रेलवे ने हादसे में मरने वालों के परिवार को दस-दस लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। सूत्रों ने बताया कि सभी 10 पीड़ित उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। बताया गया है कि जिस कोच में आग लगी उसमें कुल 55 यात्री थे।
वहीं रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जिस कोच में आग लगी, वह एक निजी कोच था। इस कोच को शुक्रवार के दिन नागरकोइल जंक्शन पर जोड़ा गया था। उन्होंने बताया कि यात्री इस कोच में अवैध रूप से गैस सिलेंडर ले जा रहे थे। गैस सिलेंडर की वजह से ही कोच में आग लगी। उन्होंने बताया कि इस निजी कोच के अलावा किसी अन्य डिब्बे में कोई नुकसान नहीं हुआ। इसके साथ ही रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
बता दें कि इस ट्रेन को तिरूपति-रामेश्वरम-कन्याकुमारी जैसी जगहों की यात्रा करनी थी. शुरुआत में इस हादसे में मरने वालो की संख्या 2 बताई गई थी, लेकिन अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. मरने वालों में 5 लोग उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं. वहीं, हादसे में घायल हुए लोगों को पास के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, रेलवे विभाग ने केवल उस डिब्बे को अलग कर दिया है जहां आग लगी थी.