पानी की समस्या से जूझ रहे चांपा के वार्ड क्रमांक 12 व 13 के रहवासी किल्लत को दूर करने के लिए नगर पालिका से लगाई गुहार
जिला रिपोर्टर मनीराम आजाद
चांपा। पानी की किल्लत को दूर करने के लिए सरकार की ओर से नल से जल योजना शुरू की गई है लेकिन बारिश का मौसम शुरू होते ही नगर के क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है इस वार्ड का समस्या ये है की रेलवे स्टेशन की तरफ से आने वाला नाला तालाब का रूप ले लेता है जिसके कारण मुहल्ले मे जितने भी बोर है उसका पानी पीने लायक नहीं रहता बोर से निकला पानी इतना दूषित होता है कि लोग उस पानी को हाथ लगाने से भी कतराते है
पिछले डेढ़ माह से पीने के पानी के लिए लोगों को भारी मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है
स्थानीय निवासी बीना साहू ने बताया कि सरकार की ओर से करोड़ों रुपये खर्च कर हर घर नल से जल पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इधर के इलाके में सुस्त रफ्तार से चल रही इस योजना के कार्य के चलते लोगों को सभी मौसम में पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
पूर्व में स्थानीय पार्षद अनिल रात्रे से रहवासी दर्जनों बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी भी नेता व प्रशासनिक अधिकारी ने इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया सरकार की ओर से हर योजना पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन इन योजनाओं का सही लाभ आम लोगों को नहीं मिल पाता। इन लोगों ने सक्षम अधिकारी से मांग करते हुए कहा है कि समस्या को देखते हुए कुछ ठोस पहल करें जिससे में पानी समस्या को दूर करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।