रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा की विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रत्याशियों की सूची पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास हारने वाली सूची है. कैंडिडेट्स उस पर विरोध कर रहे हैं, कई कार्यकर्ता पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं, कई पार्टी का बहिष्कार कर रहे हैं. कांग्रेस की सूची में जीतने वाले कैंडिडेट्स देखने को मिलेंगे. इस दौरान उन्होंने 10 सितंबर के बाद कांग्रेस की सूची आने की उम्मीद जताई है
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पीएम मोदी के ‘मन की बात’ को लेकर कहा कि मन की बात में मणिपुर की बात होनी चाहिए. घंटों मन की बात कर देश की जनता से मोदी टाइम पास कर रहे हैं. देश के मुद्दे पर बोलने के लिए उनके पास वक्त नहीं है. वे जनता के काम की बात नहीं करते हैं.
बीजेपी की कांवर यात्रा को लेकर बैज ने कहा कि हम भाजपा की आस्था 15 साल तक देख चुके हैं. वे राम के नाम पर वोट मांगते हैं, लेकिन राम के नाम पर एक ईट भी उन्होंने नहीं रखी. कांग्रेस के राज में कई धार्मिक स्थलों और राम वन पथ गमन का विकास हुआ.
भाजपा को चुनाव के समय आस्था याद आती है
ट्रेन के रद्द होने, देर से चलने को लेकर दीपक बैज ने कहा कि केंद्र ने कहा था सुविधाओं में विस्तार करेंगे, लेकिन ट्रेन लगातार रद्द हो रही है. रेल मंत्रालय ठीक से मेंटेन नहीं कर पा रहा है. कांग्रेस इस पर रणनीति बना रही है. इस मुद्दे पर बड़ा आंदोलन होगा. भाजपा के सांसदों को ट्रेन के बारे में बोलते नहीं देखा है. सुनील सोनी बेसिर-पैर की बात करते हैं. वे संसद में अपनी बात नहीं रखते हैं. हर कोई फ्लाइट से सफर नहीं कर सकता है.