रक्षा बंधन से पहले संविदाकर्मियों को लगा बड़ा झटका, प्रशासन के इस फैसले के बाद उम्मीदों पर फिर सकता है पानी
भोपाल: अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले एक दर्जन से अधिक संविदा कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हे। संविदा कर्मचारियों के खिलाफ रास्ता रोकने और बिना अनुमति प्रदर्शन करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
मिली जाानकारी के अनुसार मामला एमपी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां कल बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर ओबीसी वर्ग के चयनीत संविदा शिक्षकों ने जमकर हंगामा किया। सुबह करीब 8 बजे नेताओं के कार्यालय पहुंचने के पहले ही करीब दो सौ से अधिक चयनीत शिक्षक बीजेपी कार्यालय पहुंच थे और ऑफिस के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए थे। इसी मामले को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि सरकार ने ओबीसी वर्ग के 892 अभर्यथियों को शिक्षक बनाने के लिए सिलेक्ट किया है, लेकिन चयन के कई महीने बाद उन्हें ज्वॉइनिंग नहीं दी गई है। ज्वॉइनिंग नहीं मिलने से नाराज संविदा शिक्षाकर्मियों ने कल मोर्चा खोल दिया था और भाजपा कार्यालय का घेराव किया। बता दें कि नाराज संविदा शिक्षाकर्मी पिछले करीब 3 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं।