Gamesआरंग

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आरंग में विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन

आरंग। युवा एवं खेल संगठन द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भारत रत्न हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जयंती पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया. प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी खिलाडियों में खेलों के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला.सभी खिलाडियों ने संगठन द्वारा आयोजित 5 कि.मी. मैराथन,योगा,कबड्डी,ताइक्वांडो,रग्बी,हैंडबॉल,बैडमिंटन जैसे खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका आरंग अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर,प्रदीप चंद्राकर,राजेश चंद्राकर ने खिलाडियों को सम्बोधन पश्चात सभी मैराथन खिलाडियों को हरा झंडा दिखाकर किया गया.इसके पश्चात योग की शानदार प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया.इसके बाद सभी खेलों का शुभारंभ बारी-बारी हमारे अतिथियों जनपद पंचायत आरंग मुख्य कार्यपालिका अधिकारी कुमार सिंह,नगर पालिका आरंग एल्डरमेन मंगल मूर्ति अग्रवाल,सजल चंद्राकर,पार्षद समीर गोरी के द्वारा किया गया.सभी खिलाडियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए मैराथन पुरुष वर्ग में प्रथम शशिकांत मुना,द्वितीय चंदन वर्मा,तृतीय रूपेश कुमार,चतुर्थ नरेंद्र लोधी,पांचवा अजय कुमार,महिला वर्ग में प्रथम रेणुका साहू,द्वितीय तुलसी सोनवानी,तृतीय तृप्ति साहू,चतुर्थ चांदनी साहू,पांचवा हेमलता धीवर रहे.मैराथन में सबसे जुझारु धावक 8 वर्षीय वेदांत सोनकर रहे।

ताइक्वांडो अलग-अलग वजन वर्गों में किया गया.जिसमें क्रमशः प्रथम आयुष्मन शर्मा,भावेश साहू,नवीन सोनकर,सोनल और द्वितीय चन्दन,वेदांत सोनकर आकाश और गोकुल रहे.हैंडबॉल में प्रथम आरंग और द्वितीय भी आरंग रहे.कबड्डी महिला वर्ग में प्रथम लालपुर व् द्वितिय आरंग, पुरुष वर्ग में प्रथम गोपालपुर द्वितीय आरंग रहे.रग्बी महिला वर्ग में प्रथम आरंग व् द्वितीय आरंग,पुरुष वर्ग में प्रथम आरंग और द्वितीय भी आरंग रहे. बैडमिंटन युगल पुरुष वर्ग में प्रथम विशु चंद्राकर, आशीष चंद्राकर, द्वितीय अभिषेक अग्रवाल, सुमित अग्रवाल रहे.सफल कार्यक्रम आयोजन में आरंग युवा एवं खेल संगठन संरक्षक योगेन्द्र चंद्राकर,सुमित अग्रवाल,आशीष चंद्राकर,अध्यक्ष अमन कुमार साहू,उपाध्यक्ष लोकेश साहू,सचिव मनीष सोनकर,शशिकांत मुना,व्यायाम शिक्षक ऋतंभरा चंद्राकर,रेणुका साहू,रघुवीर साहनी,गोमती मिर्धा राहुल निषाद,सोमनाथ लोधी,आशुतोष ठाकुर,किशोर निषाद,देवेन्द्र साहू,गौरव ठाकुर,विषु चंद्राकर,राकेश गुप्ता संगठन के सभी सदस्य व् सभी खेल क्लबों के खिलाड़ी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button