खरोरा – एक देश एक चुनाव के लिए केन्द्र सरकार व्दारा संसद का विशेष सत्र बुलाया गया हैं। इसके लिए पुर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी का निर्माण किया गया हैं। यह कमेटी एक देश – एक चुनाव पर शोध कर केन्द्र सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। सरकार के इस फ़ैसले का जहॉ प्रमुख विपक्षी कांग्रेस सहित अन्य कई पार्टीयों के नेताओं व्दारा विरोध किया जा रहा हैं। वही भाजपा एवं भाजपा के सहयोगी एनडीए गठबंधन के नेता इसका समर्थन कर रहे हैं। इसी बीच भाजपा धरसीवा विधानसभा के मीडिया प्रभारी विकास ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वन नेशन, वन इलेक्शन का समर्थन किया। उन्होंने कहॉ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व्दारा लाए गये एक देश एक चुनाव का फ़ैसला देशहित में हैं। इससे देश के अंदर बार-बार होने वाले चुनावों से जनता को मुक्ति मिलेंगी।
इससे लोकसभा एवं विधानसभा का चुनाव एक साथ होगा। इससे बार बार होने वाले चुनाव में लगने वाले फ़िज़ूल के खर्च बंद होंगे और आर्थिक रूप से देश को मज़बूती मिलेंगी। उन्होंने कहॉ की नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देशहित में कई बड़े फ़ैसले लिये गए हैं। वन नेशन – वन इलेक्शन भी प्रधानमंत्री के एक खाश विजन का हिस्सा हैं। इससे देश ही नहीं बल्कि देश की जनता को भी फ़ायदा होगा। इसलिए विपक्ष के लोगों को भी केन्द्र सरकार के इस अनोखी पहल का स्वागत करना चाहिए।