रायपुर। लोक सेवा आयोग के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. 210 पदों के लिए 621 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की गई है. पीएससी 2022 की परीक्षा में सारिका मित्तल ने टॉप किया है. वहीं शुभम देव दूसरे, श्रेयांश पटेरिया तीसरे, शिक्षा शर्मा चौथे और शुभांगी गुप्ता को पांचवां स्थान मिला है.
बता दें कि सिविल सेवा के लिए 3095 अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के लिए किया गया था. 15 से 18 जून तक आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 625 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ. अब 621 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट इंटरव्यू के बाद जारी की गई है
सारिका मित्तल
सारिका मित्तल रायगढ़ ज़िले की निवासी है. वे 12वीं तक छत्तीसगढ़ में पढ़ाई की, इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से की है. दूसरे प्रयास में ही फ़र्स्ट रैंक हासिल की है. सारिका का कहना है कि पहली बार जब परीक्षा दी तो कोई तैयारी नहीं की थी. दूसरी बार में मुक़ाम हासिल हुआ है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं की हूँ. छह से आठ घंटा पढ़ाई करती थी. घर परिवार दोस्तों और गुरु जनों का भरपूर सहयोग मिला है.
राज्य सेवा परीक्षा- 2022 की समेकित मेरिट सूची आयोग के वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जारी (अपलोड) कर दी गई है।